लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम की कार्यबाई के खिलाफ दिया ज्ञापन रजनीश कुमार
(अजीतमल रजनीश कुमार)
औरैया जनपद के तहसील अजीतमल सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें महत्वपूर्ण चार ज्ञापन दिए गए। लेखपालों की समस्या पर ज्ञापन,किसान यूनियन टिकेत गुट और भानु गुट द्वारा किसानों की समस्याओं पर ज्ञापन और रोडवेज बस स्टैंड के संबंध में ज्ञापन आदि ज्ञापन दिए गए। महत्वपूर्ण ज्ञापन लेखपालों की समस्याओं को लेकर है उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि एंटी करप्शन द्वारा फर्जी तरीके से लेखपालों का शोषण किया जा रहा है उससे बचाव हेतु जिलाधिकारी को संबोधित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। एंटी करप्शन के द्वारा फर्जी तरीके से की जा रही कार्रवाई पर अंकुश लगाने का प्रयास करें।