वृन्दावन। रुक्मणि विहार, सैक्टर -1, डी 58 क्षेत्र में नवनिर्मित भक्ति धाम का द्विदिवसीय उद्घाटन समारोह 30 से 31 जनवरी 2025 पर्यन्त अत्यन्त हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रमुख समाजसेवी संस्था भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.)वृन्दावन/पटियाला द्वारा नवनिर्मित भक्ति धाम के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ 30 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे कलश स्थापना, वास्तु, नवग्रह एवं सर्वदेव पूजन के साथ होगा। सायं 07 बजे से रात्रि 09:30 बजे तक सत्संग हॉल-भक्ति धाम में सुमधुर भजन संध्या आयोजित होगी।जिसमें प्रख्यात भजन गायक अश्वनी शर्मा (मथुरा) अपनी सरस वाणी के द्वारा श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओत-प्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया जाएगा।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 31 जनवरी को प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन होगा।तत्पश्चात 11:30 बजे से 12:30 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।जिसमें प्रमुख समाजसेवी करम चंद गोयल (पातड़ां फूड्स, पातड़ां) के कर कमलों द्वारा नवनिर्मित भक्ति धाम का उद्घाटन किया जाएगा।तत्पश्चात संतों, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा (भंडारा) आदि के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंकज कुमार बंसल, भाई सुरेंद्र बंसल, शम्मी बंसल (एम.डी. बी.ग्रुप,पंजाब) एवं विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन (यूनिटी ग्रुप), निधि बंसल (सिडनी, ऑस्ट्रेलिया) के, एस. के. बिंदल (गुरुग्राम) होंगे।
भक्ति धाम वैलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.)वृन्दावन/पटियाला के अध्यक्ष कृष्ण लाल बंसल एवं उपाध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि मानव सेवा और श्रीकृष्ण भक्ति ही हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसीलिए ट्रस्ट के द्वारा श्रीधाम वृन्दावन में भक्ति धाम की स्थापना की गई है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य यजमान संदीप सिंगला, राम शरण गुप्ता एवं डॉ. आर.के. गर्ग ने सभी से इस आयोजन में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
बेवफा पत्नी की इमोशनल कहानी
इंसानियत शर्मसार पहले बिकवाई पति की किडनी फिर पैसे लेकर प्रेमी संग हुई रफू चक्कर नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल के...