(अनिल अवस्थी औरैया)
औरैया जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं जनपदीय एमआईयू (एमओयू क्रियान्वयन तंत्र) की बैठक दिनांक 29 जनवरी 2025 की अपराह्न 4:00 बजे से मानस सभागार कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर में आयोजित की गयी है।
उपरोक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अधिकारी ने देते हुए अवगत कराया है कि इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा। अतः जो उद्यमी जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्योग से संबंधित अपनी कोई भी समस्या रखना चाहते हैं, वे अपना प्रत्यावेदन दिनांक 29 जनवरी 2025 की मध्यान्ह 12:00 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र निकट लखन वाटिका दिबियापुर रोड औरैया में अवश्य उपलब्ध करा दें। सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि अपने विभाग की प्रगति के साथ बैठक में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।