संवेदना सेवा न्यास की पहल, औरैया में बनेगा बृद्धाआश्रम, अनाथालय, गौशाला सहित बिहारी जी का मन्दिर निमार्ण की तैयारी हुई सुरु
(अनिल अवस्थी औरैया)
औरैया उत्तर प्रदेश की वह तपो व बीर भूमि है जहाँ पर सदैव क्रांतिकारियों व समाज सेवियों को जन्म देती आ रही है, इसी कृम में औरैया के एक छोटे से गाँव से निकलकर पत्रकारिता करते हुये एक समाज सेवी संगठन जिसका नाम मीडिया अधिकार मंच भारत जोकि परिचय का मौताज नहीं है, वहीं दूसरी ओर सक्षम सेंगर जो कि औरैया नगर में एक संस्था जिसका नाम संवेदना सेवा न्यास है, संवेदना सेवा न्यास में औरैया नगर के कई प्रतिष्ठित ब्यापारी उद्योग पति आदि लोग जुड़े है, जिनके सहयोग से दो शव वाहन, दो डी फ्रीजर, सहित गरीबों असहाय लोगों के लिये प्रतिदिन भोजन व्यवस्था, कपड़ा व्यवस्था, निर्धन परिवारों बच्चों को पढ़ने हेतु किताबों की निशुल्क व्यवस्था करते आ रहे है, सतेन्द्र सेंगर ने बताया हैकि चूँकि संवेदना सेवा न्यास के पास अभी तक अपना स्वयं की भूमि ना होनें के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते कुछ सहयोगियों के सहयोग व ईश्वर की असीम कृपा से संवेदना सेवा न्यास संस्थान के नाम से औरैया में पावन पुनीत माँ मंगला काली एवं भूतभावन भोलेनाथ के मध्य में एक एकड़ भूमि खरीद ली गई है, जहाँ पर बृद्धा आश्रम, अनाथालय, गौशाला सहित बिहारी जी के मन्दिर के निर्माण कार्य की तैयारियां सुरु हो रही है, इस कृम में संवेदना सेवा न्यास संस्थान के पदाधिकारी व सहयोगीगणों ने जिला औरैया के अलग अलग क्षेत्रो में निवास कर रहे प्रबुद्ध, समक्ष लोगों से भेटवार्ता कर इस मुहिम को सफल बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की जा रही है, उक्त कृम डा. सक्षम सेंगर सहित, डा. एस एस एस परिहार, परिहार हड्डी रोग विशेषसज्ञ औरैया, गिरेन्द्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन अन्य कई सहयोगियों ने इस कार्य को सफल बनाने के लिये अपनी अपनी पूरी ऊर्जा शक्ति से प्रयास में लगे है, जिसमें मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने भी यथा शक्ति अनुदान देने व पूरी ऊर्जा निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संकल्प ले लिया है,