पूजा किन्नर के साथ हुई बेरहमी से मारपीट के बाद पुलिस ने रिपोट नहीं लिखी उल्टा भाकियू भानु के पदाधिकारियों की अभद्रता
प्रशासन के द्वारा की जा रही कानून बिरुद्ध गतिविधियों पर शीघ्र बिराम लगा दें, क्योंकि यह ज्यादा दिन तक बर्दास्त नहीं किया जायेगा -: सतेन्द्र सेंगर
इटावा, थाना बसरेहर थाना क्षेत्र में पूजा किन्नर जोकि भारतीय किसान यूनियन भानु किन्नर जोकि भारतीय किसान यूनियन भानु की किन्नर मोर्चा की जिला अध्यक्ष है जिनके साथ मारपीट की घटना हुई है, घटना 26 जनवरी को इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर कट पर अशरफ ,सोहेल सहित 4 अन्य अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मारपीट की है। मारपीट के बाद घायल पूजा किन्नर इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पीड़ित की ओर से बसरेहर थाना में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के बिरुद्ध मुकदमा लिखाने को कहा तो थाने में मौजूद सिपाही उपेंद्र शर्मा और मुंशी ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया, घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन भानु की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सिमरन मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के मुकदमा लिखकर कार्यवाही करने की बात कही जिसपर बसरेहर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सिमरन के साथ भी गाली गलौज कर दिया। जिसपर देखते ही भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों का भारी संख्या में भीड़ लग गई जिसके बाद इटावा पुलिस बैकफुट पर आई और आरोपियों के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने पूजा किन्नर के साथ ही मारपीट एवं पुलिस के द्वारा घटना की अनदेखी करने पर बेहद नाराजगी जताते हुये कहा कि जिस प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसे ईमानदार एवं न्याय प्रिय मुख्यमंत्री है वहाँ का पुलिस प्रशासन आदि बेहद भृष्ट और मनमानी पर उतर आये है, जोकि आये दिन इनकी मनमानियों के कई जीते जागते उदाहरण है, सतेन्द्र सेंगर कहा अब तो प्रशासन की मनमानी इतनी बढ गई है कि न्यायालयों में मुकदमा बिचाराधीन है फिर भी प्रतिभादी पक्ष या स्वयं बुलडोजर चलाकर कब्जा कर रहे है, सतेन्द्र सेंगर ने भारतीय किसान यूनियन भानु सहित प्रत्येक उन समाज सेवी संगठनों को सरमर्थन देने का आश्वासन देते हुये कहा हैकि प्रशासन के द्वारा कानून बिरुद्ध गतिविधियों पर शीघ्र बिराम लगा दें, क्योंकि मीडिया अधिकार मंच भारत किसी की मनमानी व कानून बिरोधी गतिविधियों को बर्दास्त नहीं करेंगे